गुठनी थाने पर आज कांग्रेस का प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस ने गुठनी के मिश्रौली गांव की सुशीला देवी की हत्या के मामले में प्रशासन की सुस्त कार्रवाई पर सवाल उठाया. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि हत्यारोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं और पीड़िता को त्वरित न्याय के लिए स्पीडी ट्रायल की जरूरत है. कांग्रेस की जांच समिति ने पाया कि माइक्रों फाइंनास कमजोर तबके को संगठित जाल में फंसा रही हैं.
प्रतिनिधि,सीवान. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस ने गुठनी के मिश्रौली गांव की सुशीला देवी की हत्या के मामले में प्रशासन की सुस्त कार्रवाई पर सवाल उठाया. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि हत्यारोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं और पीड़िता को त्वरित न्याय के लिए स्पीडी ट्रायल की जरूरत है. कांग्रेस की जांच समिति ने पाया कि माइक्रों फाइंनास कमजोर तबके को संगठित जाल में फंसा रही हैं. सुशीला देवी ने 65 हजार रुपये का लोन लिया था, जिसमें से केवल 60 हजार मिले, और भारी ब्याज के दबाव में उनकी जान चली गई. जिलाध्यक्ष ने मोदी सरकार पर बैंकों के निजीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जिससे ऐसी जालसाजी को प्रोत्साहन मिल रहा है. कांग्रेस ने तीन जुलाई को गुठनी थाने के समक्ष प्रदर्शन और जल्द ही जिला मुख्यालय पर बढ़ते अपराध, भू माफिया और प्रशासनिक गठजोड़ के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन की घोषणा की.कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने बताया कि दलित वर्ग से आने वाली सुशीला देवी के पति मुकेश राम राज मिस्त्री हैं. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु देवी ने थाना और ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की बात कही.मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पाण्डेय, शिवधारी दुबे, प्रदुमन राय, अभिषेक मिश्रा, अमित कुशवाहा, प्रमोद चौधरी, बृज किशोर सिंह और बब्लू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
