कांग्रेस ने देश पर थोपा था आपातकाल
भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के आपातकाल को दर्शाती हुई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया.
प्रतिनिधि, सीवान. भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के आपातकाल को दर्शाती हुई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप दिया. यह निर्णय किसी युद्ध या विद्रोह के कारण नहीं, बल्कि अपने चुनाव को रद्द किए जाने और सत्ता बचाने की हताशा में लिया गया था. कांग्रेस ने इस काले अध्याय में न केवल लोकतांत्रिक संस्थाओं को रौंदा, बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपालिका की निष्ठा और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचलकर, यह स्पष्ट कर दिया कि जब-जब उनकी सरकार संकट में होती है, वह संविधान और देश की आत्मा को ताक पर रखने से पीछे नहीं हटते. भाजपा प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने बताया कि 8 मई 1974 को जॉर्ज फर्नांडीज के नेतृत्व में ऐतिहासिक रेल हड़ताल ने पूरे देश को जकड़ लिया. इस आंदोलन को रोकने के लिए 1974 में गुजरात में इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया. यहीं राष्ट्रपति शासन 1975 में लगने वाले आपातकाल की एक शुरुआत था. भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि 1975 में आपातकाल की घोषणा कोई राष्ट्रीय संकट का नतीजा नहीं, बल्कि यह एक डरी हुई प्रधानमंत्री की सत्ता बचाने की रणनीति थी, जिसे न्यायपालिका से मिली चुनौती से बौखला कर देश पर थोपा गया था. गोरयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान एक परिवार को संविधान के ऊपर रखने वाली कांग्रेस आज भी राहुल एवं प्रियंका के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है और सत्ता की चाबी अब भी सिर्फ खानदानी जेब में रखी जाती है. कार्यक्रम में दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ़ ब्यास सिंह ने बताया कि संविधान में संशोधन कर धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी जैसे शब्द जोड़े गए. इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी की परंपरा को तोड़ते हुए सभी निर्णय एक व्यक्ति के इशारे पर लेना शुरू कर दिया था.लोकतंत्र का ऐसा पतन हुआ की जेल में बंद लोगों को अपने परिजनों की अंतिम क्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती थी. संचालन देवेंद्र गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,भाजपा के प्रभारी लालबाबू कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडेय नगर परिषद के उपसभापति किरण गुप्ता जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, डॉ अनिल गिरि,अवधेश पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, कालीचरण प्रजापति,राजेश श्रीवास्तव भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक जिला पार्षद देवी देवी राम पुकार चौहान विजय चौधरी मुकेश सिंह कुशवाहा अर्जुन गुप्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
