siwan news : नक्शा स्वीकृति में अनियमितता की शिकायत, डीएम ने दिये जांच के आदेश
siwan news : जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष ने नप कर्मी पर लगाया था आरोप
सीवान. नगर परिषद कार्यालय में तैनात नक्शा प्रभारी के खिलाफ अनियमितता की शिकायत के मामले में डीएम ने जांच का आदेश दिया है. नक्शा प्रभारी पर अवैध धन वसूली व सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाते हुए जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने डीएम से शिकायत की थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक नक्शा प्रभारी अक्षत रौशन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लंबे समय से नक्शा स्वीकृति के नाम पर अवैध धन की वसूली की जा रही है. भवन का नक्शा स्वीकृति संबंधित शुल्क, लेबर टैक्स आदि के रूप में जो राजस्व नगर परिषद को प्राप्त होना चाहिए, उसका बड़ा हिस्सा हड़प लिया जाता है. इस मामले में डीएम के यहां शिकायत के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र जारी कर आरोपित तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. उधर इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि पूर्व में यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. विधानसभा चुनाव के कार्यों में व्यस्तता के बाद अब यह मामला जानकारी में आया है. शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
