पैक्स को तत्काल हो सीएमआर का भुगतान
गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा में मंगलवार को पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य मुद्दा बकाया सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) की राशि का भुगतान था. उपस्थित सभी अध्यक्षों ने एक स्वर में बिहार राज्य खाद्य निगम से शीघ्र भुगतान कराने की मांग सरकार से की.
प्रतिनिधि, सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा में मंगलवार को पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य मुद्दा बकाया सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) की राशि का भुगतान था. उपस्थित सभी अध्यक्षों ने एक स्वर में बिहार राज्य खाद्य निगम से शीघ्र भुगतान कराने की मांग सरकार से की. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार किसानों को धान बेचने के 48 घंटे के अंदर राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाता है. उसी तरह पैक्स को भी एसएफसी द्वारा तत्काल भुगतान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि पैक्स की भी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी तभी वे किसानों से धान की खरीद समय पर कर पायेगी. पैक्स अध्यक्ष अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि भुगतान में हो रही देरी के कारण पैक्स को न सिर्फ आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनपर ब्याज का बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है उन्होंने सरकार से मांग की कि जो भी ब्याज की देनदारी इन कारणों से बनी है. उसे माफ किया जाए ताकि समितियों को अनावश्यक नुकसान से बचाया जा सके. पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने बैठक में बताया कि पैक्स किसानों से धान की खरीद समय से करती हैं. चावल तैयार कर खाद्य निगम को निर्धारित समय पर उपलब्ध करा देती हैं. लेकिन इसके बावजूद भुगतान में महीनों की देरी होती है. बैठक में उपस्थित सभी अध्यक्षों ने राज्य सरकार से अपील की कि सीएमआर भुगतान की प्रक्रिया को सशक्त व पारदर्शी बनाया जाए और एक समय सीमा के भीतर राशि भुगतान की गारंटी दी जाए. बैठक में पैक्स अध्यक्ष मुन्नी लाल प्रसाद, धुरेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार राय, दिनेश यादव, प्रेमचंद्र, राजेंद्र यादव और हरेंद्र द्विवेदी सहित कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
