बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे हैं सफाईकर्मी

नगर पंचायत के 14 वार्डों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर वार्ड में सफाई कर्मचारी की तैनाती की गयी है,लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह सफाईकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के पूरे नगर पंचायत की गंदगी को साफ कर रहे हैं. विभाग के द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मियों में गंभीर बीमारी लगने का भय हर समय बना रहता है.

By DEEPAK MISHRA | June 29, 2025 9:48 PM

प्रतिनिधि,महाराजगंज. नगर पंचायत के 14 वार्डों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर वार्ड में सफाई कर्मचारी की तैनाती की गयी है,लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह सफाईकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के पूरे नगर पंचायत की गंदगी को साफ कर रहे हैं. विभाग के द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मियों में गंभीर बीमारी लगने का भय हर समय बना रहता है. नगर पंचायत में करीब 65 से अधिक सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं, जो बिना किसी सुरक्षा संसाधनों के ही नगर को साफ व स्वच्छ बनाने का काम करते आ रहे हैं. नगर पंचायत चुनाव के बाद सफाई कर्मियों की तैनाती को करीब दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. इतना ही नहीं सुरक्षा कर्मियों के पास उनकी पहचान के लिए दिया जाने वाला विशेष पोशाक भी नहीं है. विभाग के द्वारा इन सफाई कर्मचारियों को बदबू से बचाव के लिए ना तो मास्क दिया गया है और ना ही समय पर जूते और ग्लब्स दिए जा रहे हैं. मालूम हो कि यह लोग जो कपड़े पहनकर घर से निकलते है, नगर की गंदगी साफ कर उन्हीं कपड़ों में अपने घर लौट जाते हैं. जिसकी वजह से गंदगी के संक्रमित कीटाणु उनके घरों तक पहुंच सकते हैं. शनिवार को मोहन बाजार स्थित आइडीबीआइ बैंक के समीप सफाई कर्मचारियों के द्वारा गंदगी को उठाकर ट्रैक्टर पर डाला जा रहा था. उन कर्मचारियों के पास ना तो जूते थे, ना ही उनके हाथों पर ग्लब्स लगे थे और ना ही मुंह पर मास्क था. ऐसे में सफाई कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत के पदाधिकारी और संवेदक के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि संवेदक को इसके लिए निर्देश दिए गये हैं. सफाई कर्मियों को ड्रेस के साथ-साथ जरूरी चीज मुहैया करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है