बच्चों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

ग्रीष्मावकाश के बाद करीब तीन सप्ताह से बंद स्कूल खुलते ही सुबह-सुबह बच्चे हंसते-खिलखिलाते हुए स्कूल पहुंच गये उमवि बड़हरिया के प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव के नेतृत्व में शिक्षिका हुस्ना बानू, शबनम खातून व पुष्पा वर्मा आदि ने बच्चों को रोली-चंदन कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

By DEEPAK MISHRA | June 23, 2025 10:27 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. ग्रीष्मावकाश के बाद करीब तीन सप्ताह से बंद स्कूल खुलते ही सुबह-सुबह बच्चे हंसते-खिलखिलाते हुए स्कूल पहुंच गये उमवि बड़हरिया के प्रधानाध्यापक शिवबचन यादव के नेतृत्व में शिक्षिका हुस्ना बानू, शबनम खातून व पुष्पा वर्मा आदि ने बच्चों को रोली-चंदन कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. पहले दिन विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा चंदन तिलक के साथ माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हे टाफी बिस्किट भी वितरण किया गया.इस मौके पर संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, कंचन कुमारी, कुमारी, साधना, श्रीराम पंडित,स्नेहा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

भगवानपुर

हाट.

सोमवार को ग्रीष्म अवकाश के बाद जैसे ही विद्यालय खुले, शिक्षकों ने बच्चों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.मध्य विद्यालय जुआफर सहित प्रखंड के कई विद्यालयों में बच्चों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं.विद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षकों ने बच्चों की अगवानी की. इस दौरान कई बच्चे अपने साथ फूलों के पौधे लेकर विद्यालय पहुंचे, जिन्हें विद्यालय परिसर में रोपण के लिए लाया गया था.यह कार्यक्रम निदेशक, प्राथमिक शिक्षा द्वारा जारी पत्र के आलोक में आयोजित किया गया.

प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय में 23 जून से 27 जून तक ‘स्वागत सप्ताह’ मनाया जायेगा. इस दौरान प्रतिदिन अलग-अलग स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों के लिए एक आनंददायक और प्रेरणादायक वातावरण बनाया जा सके.कार्यक्रम के पहले दिन लाउडस्पीकर के माध्यम से प्राणदायक गीतों का प्रसारण किया गया, अन्य विद्यालयों में भी स्वागत सप्ताह के अंतर्गत इसी प्रकार के स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है