जेनेरेटर का व्हील टूटने से बच्चे की मौत
बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के रामपुर के सोमारी बाजार पर सोमवार की शाम एक टेंट हाउस के जनरेटर का चक्का अचानक तीन हिस्से में टूटने से एक बच्चे का सिर कटकर शरीर से अलग हो गया व बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं जनरेटर की मरम्मत कर रहे मिस्त्री सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के रामपुर के सोमारी बाजार पर सोमवार की शाम एक टेंट हाउस के जनरेटर का चक्का अचानक तीन हिस्से में टूटने से एक बच्चे का सिर कटकर शरीर से अलग हो गया व बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं जनरेटर की मरम्मत कर रहे मिस्त्री सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि रामपुर गांव के हंसनाथ सिंह का पुत्र व जनरेटर मिस्त्री हरिकिशोर सिंह जनरेटर ठीक कर रहा था. जिसका ट्रायल हो रहा था. वहीं आधा घंटा चलने के बाद चक्का अचानक तीन हिस्से में टूट गया. जिसका एक टुकड़ा रामपुर निवासी अजीत साह के 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की गर्दन समेत सिर को काटते हुए 20 मीटर दूर लेकर चला गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं रामपुर के शिवनाथ साह का पुत्र व मृतक आकाश के पिता अजीत कुमार साह (35) के शरीर में टूटे चक्के का कई हिस्सा जा लगा. जिससे अजीत साह गंभीर रुप से घायल हो गया. जबकि एक हिस्सा मिस्त्री हरिकिशोर सिंह के हाथ से जाकर टकरा गया. जिससे उसका हाथ चकनाचूर हो गया व कट गया. घटनास्थल पर मौजूद भोला साह का पुत्र गोलू कुमार भी घायल हो गया. ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से घायल अजीत साह और हरिकिशोर सिंह उर्फ हरि सिंह को इलाज के लिए सीएचससी, बड़हरिया में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों की नाज़ुक हालत देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने अजीत कुमार साह की बिगड़ती हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इधर इलाज के दौरान मिस्त्री हरिकिशोर सिंह का हाथ कटना पड़ गया. गोलू कुमार को हल्की चोट आई थी जिसका इलाज निजी क्लिनिक में किया गया. जामो थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. जिसका दाह संस्कार कर दिया गया. आकाश की हृदयविदारक मौत के बाद मां राजनीति देवी, भाई आसी कुमार, बहन सलोनी कुमारी आदि का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जदयू नेता सह 20-सूत्री अध्यक्ष माधव सिंह पटेल, पूर्व उप प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र साह, मुखिया बबुआ जी, शिवनाथ साह, प्रभुनाथ साह, मनोज साह, मदन साह, सरल साह, काशी साह, खेदन साह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
