मैरवा बाजार में लगेगा सीसीटीवी ,नप बोर्ड ने लगायी मुहर
नगर पंचायत में चेयरमैन किसमती देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. जिसमें पूर्व के एजेंडों पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया.
मैरवा. मैरवा नगर पंचायत में चेयरमैन किसमती देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. जिसमें पूर्व के एजेंडों पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया. मैरवा बाजार में सीसीटीवी लगाने, नगर के सभी वार्डों में चिन्हित स्थानों पर सीमेंटेड बेंच और कुर्सी लगाने, सफाई एजेंसियों को विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार निविदा का प्रकाशन करने, कचड़ा उठाव के लिए ट्रिपर की खरीदारी करने, आवास योजना में लगे स्थानीय कर्मी तथा विकास मित्रों को हटाने तथा सभी वार्डों में नाला का साफ सफाई करने समेत अन्य एजेंडों पर मुहर लगाया गया. चेयरमैन किसमती देवी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड पार्षदों का सहयोग मिला. जिससे नगर पंचायत के विकास की गति काफी तेज रफ्तार से बढ़ेगा. उन्होंने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. बैठक में ईओ रविशंकर, स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार, कर्मी शाहनवाज इमाम समेत अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
