छुट्टी के दिन भी काम में जुटे रहे बीएलओ
जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. बीडीओ, सीओ सहित अन्य प्रखंडस्तरीय अधिकारी प्रतिदिन बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के अवलोकन व निरीक्षण कर रहे हैं. मुहर्रम व रविवार होने के बावजूद सभी बीएलओ व पर्यवेक्षक अपने कार्यों में तल्लीन नजर आये.

प्रतिनिधि, सीवान/बड़हरिया. जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. बीडीओ, सीओ सहित अन्य प्रखंडस्तरीय अधिकारी प्रतिदिन बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के अवलोकन व निरीक्षण कर रहे हैं. मुहर्रम व रविवार होने के बावजूद सभी बीएलओ व पर्यवेक्षक अपने कार्यों में तल्लीन नजर आये. बीएलओ मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र वितरण करने के साथ मतदाता सूची अपलोड करने में लगे हैं. इस अभियान को निर्धारित तिथि 26 जुलाई तक पूरा कर लिए जाने के लक्ष्य प्रखंड में बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म वितरण का कार्य जोरों पर किया जा रहा है, जबकि कई स्थानों पर मतदाताओं द्वारा फॉर्म भरने के बाद उसे वापस जमा देने का भी कार्य चल रहा है. इस क्रम में मतदाताओं को दो फॉर्म दिए जा रहे हैं जिनमें मांगी गयी जानकारियों को भरकर एक प्रति बीएलओ को लौटानी है जबकि एक प्रति खुद रखनी है. यह कार्य, वर्ष 2003 में जारी किये गये मतदाता सूची को आधार मानकर किया जा रहा है. इधर बड़हरिया प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रखंड के 10 शिक्षकों से मतदाता सूची अपलोड करने की धीमी गति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं बीएलओ कार्य में लगे कुछ शिक्षकों का कहना है कि मतदाता सूची को ज्यादा से ज्यादा अपलोड करने में वे तन्मयता से जुटे हैं. बीएलओ सह शिक्षक हरेंद्र पंडित ने बताया कि सुबह पांच बजे साढ़े तीन बजे तक करीब 75 मतदाता सूची अपलोड हो पायीं हैं. कभी सर्वर डाउन तो कभी प्रारुप स्कैन करने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि वे तमाम परेशानियों के बावजूद लक्ष्य प्राप्ति में लगे हुए हैं. रविवार को बड़हिरया प्रखंड के कोइरीगांवा पंचायत में गणना प्रपत्र वितरण व जमा करने के बाद बीएलओ पर्यवेक्षक बबलू गोड़ ने कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान बीएलओ दीपेश कुमार, विनोद कुमार, मुरारी प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, विनोद राम, बीजेंद्र कुमार, कुमार अमितेश व सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

