siwan news. एफओबी गार्डर लांचिंग के लिए ब्लॉक

छह दिसंबर को 02569 व 02563 और आठ दिसंबर को 15110 कप्तानगंज-थावे के रास्ते चलेगी

By Shashi Kant Kumar | December 4, 2025 10:40 PM

सीवान . देवरिया सदर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा नया 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल अंतिम चरण में पहुंच गया है. गार्डर लांचिंग कार्य को सुरक्षित व समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन ने आवश्यक ब्लॉक लिए जाने की घोषणा की है. इस कारण कई ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को 02569 दरभंगा–नई दिल्ली विशेष गाड़ी व 02563 बरौनी–नई दिल्ली विशेष गाड़ी और आठ दिसंबर को 15110 मथुरा–छपरा एक्सप्रेस सीवान–थावे–गोरखपुर कैंट मार्ग से चलेगी. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त गाड़ियों का कप्तानगंज तथा थावे स्टेशन पर दो मिनट का ऐच्छिक ठहराव प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है