लालू प्रसाद के विरोध में भाजपा का धरना
शहर के आबेंडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी ने धरना देकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को पैरों के पास रखकर फोटो खिंचवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध दर्ज किया.
प्रतिनिधि,सीवान. शहर के आबेंडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी ने धरना देकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को पैरों के पास रखकर फोटो खिंचवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध दर्ज किया. धरने की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की, जबकि संचालन भाजपा नेता अजय पासवान ने किया.भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा, “राजद कभी भी दलितों की हितैषी नहीं रही. लालू यादव का यह कृत्य निंदनीय है, और उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए उन्होंने इस घटना को दलित समाज के साथ-साथ संविधान का अपमान बताया.भाजपा पूर्वी के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने लालू यादव को छोटी मानसिकता वाला व्यक्ति करार दिया. भाजपा के प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने लालू यादव को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार में दलितों पर अत्याचार आम बात थी.उन्होंने लालू-राबड़ी शासन को अपराधियों का सुरक्षित आश्रय करार दिया.सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लाखों-करोड़ों लोग बाबा साहब के अनुयायी हैं. बिहार की जनता इस अपमान का जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए देगी और राजद का सूपड़ा साफ कर देगी.कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, शर्मा नंदराम, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, श्यामलाल राम, चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, पंकज किशोर सिंह, शिव कुमार राम, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, सुरेश राम, संजय प्रसाद, राजन शाह, डॉ. बनवारी लाल, देवेंद्र गुप्ता, मनोज राम, सोनू सिंह, अजीत कुमार, राम पुकार चौहान, मनोज पासवान, अनुरंजन मिश्रा, सुरेंद्र पासवान, दया पासवान, प्रो. रामानंद राम, त्रिलोकी पटेल, संतोष रावत, ललन माझी, और सुभाष ठाकुर ने भी संबोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता धर्मेंद्र मिश्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
