ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
महाराजगंज अनुमंडल के दारौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज मोड़ व महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के पांच सौ मीटर कि दूरी पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल के दारौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज मोड़ व महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के पांच सौ मीटर कि दूरी पर एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान भगवानपुर प्रखंड के गाजियापुर गांव निवासी हरेन्द्र पांडेय के 26 वर्षीय पुत्र विवेक पांडेय के रूप में हुई है. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है. बाइक सवार व्यक्ति महाराजगंज शहर में किसी काम से दो लोग जा रहा था इसी दौरान पिछे से एक ट्रक जा रही थी. ट्रक को पार करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार व्यक्ति ट्रक के पीछे वाले चक्का के अंदर आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक बीच सड़क पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. भीड़ ने मृतक के आश्रितों को तत्काल मुआवजे की मांग पर अड़ गए.वही विवेक के मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची परिजनों में कोहरा मच गया. इलाके में शोक की व्याप्त हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है विवेक की शादी कि मात्र 21 दिन हुई थी. पुलिस ने ट्रक को लिया कब्जे में- सूचना मिलने पर दारौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया है.वही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
