भामोपाली के युवक की जालंधर में मौत

थाना क्षेत्र के भामोपाली के एक युवक की पंजाब के जालंधर में दोमंजिला मकान के छत से गिरने से मौत हो गयी. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव के चंदू साह का 34 वर्षीय पुत्र रिंकू साह पंजाब के जालंधर में एक बिल्डिंग की दो मंजिलें छत पर मजदूरी कर रहा था. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया. लोगों ने उसे जालंधर के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.

By DEEPAK MISHRA | June 22, 2025 9:36 PM

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के भामोपाली के एक युवक की पंजाब के जालंधर में दोमंजिला मकान के छत से गिरने से मौत हो गयी. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के भामोपाली गांव के चंदू साह का 34 वर्षीय पुत्र रिंकू साह पंजाब के जालंधर में एक बिल्डिंग की दो मंजिलें छत पर मजदूरी कर रहा था. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया. लोगों ने उसे जालंधर के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. उसके दोस्तों व रिश्तेदारों ने उसके शव को शनिवार की देर रात को उसे घर पहुंचाया. जैसे ही उसका शव उसके पैतृक गांव भामोपाली पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने शनिवार की देर रात को शव का दाह-संस्कार कर दिया. उसकी मां चंपा देवी व पत्नी राजनंदिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. रिंकू साह को एक पांच वर्ष का पुत्र है. पूराने विवाद में मारपीट कर किया घायल प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के मच्छोता गांव में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में प्रिंस कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की दोपहर में अपने घर के सामने बैठा था इस बीच मेरे पट्टीदार बलिस्टर यादव, संकित कुमार, मिथलेश कुमार आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस एक आरोपी बलिस्टर यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसे रविवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है