बैंक कर्मियों ने किया जमकर प्रदर्शन

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ,बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन में और केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक बुधवार को हड़ताल पर रहे.

By DEEPAK MISHRA | July 9, 2025 10:16 PM

सीवान. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ,बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन में और केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक बुधवार को हड़ताल पर रहे. जहां शहर के पटेल चौक स्थित सेंट्रल बैंक और बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक के सामने बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने अपनी मांगों में बैंकों में निजीकरण को रोको, पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित करने, आउटसोर्सिंग बंद करने, कॉपो्रेट के बकाया ऋणों की तत्काल वसूली करने, ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करने, प्रतिगामी श्रम संहिताओं को लागू न करने, ओपीएस बहाल करने, ट्रेड यूनियन अधिकारियों में हस्तक्षेप बंद करने और बैंक कर्मियों की लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र करने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में करीमुल्ला अंसारी, मो. यासीमुला, फरीद खान, संजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, राम प्रकाश सिंह, माधव प्रसाद, कुमार आशीष और राकेश पांडे सहित अन्य बैंक कर्मी शामिल रहे. मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल देश के सभी प्रमुख मजदूर संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. जिसके समर्थन में बुधवार को मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित कुमार के नेतृत्व में अपने विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों मजदूर इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए. अमित कुमार ने बताया कि देश में जब से बीजेपी की सरकार है. तबसे छात्र नौजवान किसान और मजदूर परेशान हैं. कहा कि आने वाले दिनों में देश के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है