बालिका गृह से फरार दो और किशोरी बरामद
जीरादेई.सोमवार को जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल स्थित बालिका गृह पहुंचे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने पूरे घटना की जानकारी ली.यहां से पिछले 20 मार्च को 13 किशोरियों के फरार हो हो गयी थी.यहां डीएम के साथ समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे
प्रतिनिधि,जीरादेई.सोमवार को जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल स्थित बालिका गृह पहुंचे डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने पूरे घटना की जानकारी ली.यहां से पिछले 20 मार्च को 13 किशोरियों के फरार हो हो गयी थी.यहां डीएम के साथ समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे .इस बीच पुलिस का दावा है कि और दो किशोरियों को बरामद कर लिया गया है.इसके पूर्व एक और किशोरी बरामद की गयी थी.ऐसे में अब तक तीन किशोरी बरामद की जा चुकी है. डीएम के नेतृत्व में अफसरों की टीम ने यहां तैनात स्टाफ व रह रही बालिकाओं से भी घटना की जानकारी ली.इसके अलावा सीसीटीवी के साथ निगरानी को लेकर किये गये सभी इंतजाम की जानकारी ली.साथ ही किशोरियों के भागने के संभावित रास्तों के बारे में भी जानकारी हासिल की. एसडीपीओ 2 मैरवा चंदन कुमार ने बताया कि दो किशोरियों को को बरामद कर लिया गया है.जबकि एक किशोरी पूर्व में बरामद की जा चुकी है.अन्य 10 किशोरियों को जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
