अपनी मांगों को लेकर आशा ने किया प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर आशा ने बुधवार को भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं. प्रदर्शन का नेतृत्व आशा संघ कीअध्यक्ष मालती देवी ने किया.
भगवानपुर हाट. अपनी मांगों को लेकर आशा ने बुधवार को भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं. प्रदर्शन का नेतृत्व आशा संघ कीअध्यक्ष मालती देवी ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रकार के कार्य तो हमसे करवा रही है, लेकिन न तो समुचित मानदेय दे रही है और न ही कोई स्थायी सुविधा. आशा ने सरकार से इक्कीस हजार मासिक मानदेय देने और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की. साथ ही प्रोत्साहन राशि के भुगतान में बीसीएम, हेल्थ मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया. इनका कहना था कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रदर्शन में संध्या देवी, जायदा खातून, किशोरी देवी, रामावती देवी, ज्ञांती देवी, अनीता देवी, अन्नू कुमारी, रिंकी देवी, बबीता देवी, ऊषा देवी सहित दर्जनों आशा शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
