अरुण की मौत मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर घुरघाट के समीप युवक पर जानलेवा हमले के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने पर युवक के महिला दोस्त ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सिसवन. थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर घुरघाट के समीप युवक पर जानलेवा हमले के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाने पर युवक के महिला दोस्त ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सैचानी गांव की युवती रौशनी कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि अपने दोस्त अरुण के साथ बाइक से सिसवन थाना क्षेत्र के सैचानी गांव से मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर बिंद टोला जा रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन लड़के घुरघाट के समीप स्टेट हाइवे पर बाइक में धक्का मार दिया. जिससे हमलोग गिर गए. जिसके बाद अरुण के सिर पर तीनों युवकों ने रॉड से मार दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. रौशनी के अनुसार आरोपित युवक सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव निवासी चंदन यादव, अंकित यादव और नंदन यादव है. पुलिस युवती के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा है मृतक की मां और उसके बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. यह है मामला – थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप स्टेट हाइवे के समीप चार दिन पूर्व धारदार हथियार से हमले में घायल सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के हिमादपुर बीन टोला निवासी 19 वर्षीय अरूण कुमार की इलाज के दौरान पटना में सोमवार को मौत हो गयी थी. जिसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर सोमवार की रात सीधे सिसवन थाने पर पहुंचे. यहां परिजन हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने हस्तक्षेप कर जल्द मुकदमे की कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा . कहीं त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में तो नहीं हुई अरुण की हत्या मांझी के युवक अरुण की हत्या किन कारणों से की गयी, इसे लेकर लोग अलग-अलग चर्चा और अटकलें लगा रहे हैं. कुछ लोग इसे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने का मामला मान रहे हैं.पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. लोगो में दबे जुबान चर्चा है कि युवती और आरोपियों की घर एक हीं थाना क्षेत्र में पड़ता है चर्चा है कि युवती आरोपी युवकों को पहले से जानती थी. बहरहाल हत्या क्यों की गयी, इसको लेकर पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
