जिले में दोपहिया के वाद सबसे अधिक इ रिक्शा की बिक्री
जिले में सड़कों की विस्तार के साथ-साथ वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिला परिवहन विभाग कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो सर्वाधिक बढ़ोतरी दो पहिया वाहनों की संख्या में हुई है.
प्रतिनिधि, सीवान. जिले में सड़कों की विस्तार के साथ-साथ वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिला परिवहन विभाग कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो सर्वाधिक बढ़ोतरी दो पहिया वाहनों की संख्या में हुई है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 41 हजार 758 वाहनों का निबंधन परिवहन विभाग में हुआ है. इसमें 35 हजार के करीब बाइक/स्कूटर का निबंधन हुआ है. साथ ही 2015 इ-रिक्शा, 1473 मोटर कार, 1244 ट्रैक्टर, 717 मोपेड, 499 तीन पहिया वाहन ( यात्री), 376 मालवाहक वाहनों का निबंधन कराया गया है. इसके अलावा 24 मोटराइज्ड साइकिल (25 सीसी से अधिक), 17 मोटर साइकिल/स्कूटर साइड कार सहित, 25 कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट व्हीकल, छह हार्वेस्टर, एक अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट, 64 इ-रिक्शा कार्ट सहित (सामान), 95 ट्रैक्टर (कॉमर्शियल), 35 मैक्सी कैब, 16 मोटर कैब, 57 बस, दो आर्टिकुलेटेड व्हीकल, तीन ओमनी बस, 29 ट्रेलर (कॉमर्शियल) एक एंबुलेंस शामिल है. जिले में इ-रिक्शा की बिक्री अधिक होना स्वरोजगार के लिहाज से बेहतर साधन बन गया है. इसका नतीजा है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर इ-रिक्शा फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इनकी संख्या बढ़ने से लोगों को परिवहन के लिए साधन के रुप में मददगार भी साबित हो रही है. विभाग को लगभग तीन करोड़ राजस्व की हुई प्राप्ति जिले में वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या में प्रति वर्ष वृद्धि हो रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 41 हजार 758 वाहनों का निबंधन हुआ है. इससे विभाग को करीब तीन करोड़ 19 लाख से अधिक राजस्व की प्राप्ति भी हुई है. बोले पदाधिकारी वित्तीय वर्ष में वाहनों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ राजस्व की भी प्राप्ति हुई है. जिसमे विभाग ने 41758 वाहनों का निबंधन किया हैं. रवि रंजन, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
