संपूर्ण प्रभार नहीं देने वाले प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई
तीन दिनों तक चलने वाली उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की पहली बैठक सोमवार को डीइओ कार्यालय के सभागार में हुई.अध्यक्षता डीपीओ माध्यमिक कुमार अभिताभ ने की.बैठक में प्रधानाध्यापकों के संपूर्ण प्रभार देने पर चर्चा हुई. डीपीओ ने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा व निर्देश के बावजूद जिन प्रधानाध्यापकों ने संपूर्ण प्रभार अब तक नहीं दिया है, वे कार्रवाई की जद में आयेंगे
प्रतिनिधि, सीवान. तीन दिनों तक चलने वाली उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की पहली बैठक सोमवार को डीइओ कार्यालय के सभागार में हुई.अध्यक्षता डीपीओ माध्यमिक कुमार अभिताभ ने की. बैठक में प्रधानाध्यापकों के संपूर्ण प्रभार देने पर चर्चा हुई. डीपीओ ने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा व निर्देश के बावजूद जिन प्रधानाध्यापकों ने संपूर्ण प्रभार अब तक नहीं दिया है, वे कार्रवाई की जद में आयेंगे. बैठक 10 से लेकर 12 नवंबर तक लगातार दो पाली में प्रखंडवार आयोजित होगी. बैठक में इसके अलावे जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई उसमें प्रबंध समिति के गठन व बैठक, पदस्थापन विवरणी, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक रोकड़ पंजी की अद्यतन स्थिति, प्रयोगशाला संचालन की स्थिति, स्मार्ट क्लास संचालन की स्थिति, इको क्लब, एसएमडीसी के अंतर्गत व्यय की नई सीमा, अटल टिंकरिंग लैब व आईएसएम लैब पीएम श्री शामिल रहा. सभी प्रधानाध्यापकों से समीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. सोमवार को पहली पाली में बड़हरिया व भगवानपुर हाट और दूसरी पाली में आंदर, बसंतपुर, दारौंदा व मैरवा प्रखंड के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. मंगलवार 11 नवंबर को पहली पाली में दरौली, गोरेयाकोठी व गुठनी और दूसरी पाली में हसनपुरा, हुसैनगंज व महाराजगंज तथा 12 नवंबर को पहली पाली में लकड़ी नबीगंज, पचरुखी, नौतन व रघुनाथपुर और दूसरी पाली में सिसवन, सिवान सदर व जीरादेई प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
