आग से दस घर जल कर राख

प्रखंड के डुमरहर गांव में रविवार की देर शाम चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप पकड़ लिया. आग लगने से करीब 10 घर जलकर पूरी तरह राख हो गये.ग्रामीणों ने अचानक घरों से धुआं निकलता देख शोर मचाया जिसके बाद आसपास के गांवो के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसके पास जाना संभव नहीं था.

By DEEPAK MISHRA | March 17, 2025 9:33 PM

प्रतिनिधि,दरौली. प्रखंड के डुमरहर गांव में रविवार की देर शाम चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप पकड़ लिया. आग लगने से करीब 10 घर जलकर पूरी तरह राख हो गये.ग्रामीणों ने अचानक घरों से धुआं निकलता देख शोर मचाया जिसके बाद आसपास के गांवो के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसके पास जाना संभव नहीं था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ दीप्ति शिखा, सीओ विद्याभूषण कुमार भारती, थानाअध्य्क्ष रौशन कुमार और प्रमुख शांति देवी को दिया ग्रामीणों ने बताया की आग पर जब तक काबू पाया जाता.तब तक दस घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. उन्होंने मिट्टी, बालू, पानी, झंगा और झाड़ू से आग पर तीन घंटे बाद काबू पाया ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची आग लगने के बाद दस घर जलकर पूरी तरह राख थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में रविवार की देर शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दस घर जलकर पूरी तरह राख हो गए जिसमे ज्योति देवी, शान्ति देवी, रामावती देवी, सरोज देवी, ज्ञांती देवी, मुन्नी देवी, रुचि देवी, शैलेश राजभर का घर जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार का कहना है. कि दस घरों में करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जिसमे पचास हजार रुपए नकद, आभूषण, कपड़ा, सामान, बर्तन, अनाज, लकड़ी, कागजात, झोपड़ी जल गए. पीड़ित परिवार किसी तरह घर से भाग कर अपना जान बचाया. सीओ विद्याभूषण कुमार भारती का कहना है कि सूचना मिलने के बाद राजस्व निरीक्षक और कर्मचारी को मौके पर भेजा गया है.मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है