शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की मौत
मैरवा थाना क्षेत्र स्थित तितरा बाजार के पास सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.. स्थानीय लोगों ने बस को पीछा कर घेर लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार होने में सफल हो गया.बाइक सवार युवक अपने बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था,इस दौरान ही सड़क हादसे का शिकार हो गया.मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के ओइनी गांव निवासी 38 वर्षीय विकास कुमार सिंह के रूप में की गई है.
प्रतिनिधि,सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र स्थित तितरा बाजार के पास सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.. स्थानीय लोगों ने बस को पीछा कर घेर लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार होने में सफल हो गया.बाइक सवार युवक अपने बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था,इस दौरान ही सड़क हादसे का शिकार हो गया.मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के ओइनी गांव निवासी 38 वर्षीय विकास कुमार सिंह के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार, विकास अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए एक दोस्त के साथ बाइक से निकला था. जैसे ही वे लोग तितरा बाजार के समीप पहुंचे, मैरवा की ओर से आ रही एक बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठे उनके साथी को सड़क किनारे दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल मैरवा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को र पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर थाना परिसर में ले आयी. . घटना की पुष्टि करते हुए सदर-2 एसडीपीओ गौरी कुमारी ने बताया कि तितरा बाजार के निकट तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई.उन्होंने कहा कि मृतक अपनी बहन के शादी कार्ड बांटने के लिए गया था, तभी यह हादसा हो गया. एसडीपीओ ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है तथा फरार चालक की तलाश जारी है. मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मैरवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.घटना के बाद मृतक के गांव ओइनी में मातम पसरा है। शादी की तैयारी में जुटा परिवार अचानक हुए इस हादसे से सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
