ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

गोरेयाकोठी थाना के गोपालपुर गांव के समीप बुधवार की शाम लगभग 4 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उपेंद्र यादव के रूप में हुई, जो गोरेयाकोठी थाना के मुस्तफाबाद निवासी पारस यादव पुत्र था.

By DEEPAK MISHRA | July 2, 2025 8:18 PM

सीवान. गोरेयाकोठी थाना के गोपालपुर गांव के समीप बुधवार की शाम लगभग 4 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उपेंद्र यादव के रूप में हुई, जो गोरेयाकोठी थाना के मुस्तफाबाद निवासी पारस यादव पुत्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र यादव फ्रीज मैकेनिक का काम करता था. वह बाइक से काम करने जा रह था तो गोपालपुर में एफसीआई के समीप ट्रक की चपेट में आ गया. घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई . विभिन्न मामले में पांच लोग गिरफ्तार प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट,शराब के धंधेबाज और कोर्ट वारंटी मामलों में फरार चल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.गिरफ्तार लोगों में उदयजीत उर्फ अभयजीत दूबे, इंद्रजीत दूबे व जयप्रकाश दूबे, राजू चौधरी साकिन तेलकथू, लालबाबू भगत साकिन मंदरौली व विनोद सिंह साकिन पकड़ी शामिल है. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है