siwan news : नशा खिला यात्री को लूटने का प्रयास कर रहे बदमाश को यात्रियों ने पकड़ा
siwan news : लखनऊ–बरौनी एक्सप्रेस में हुई घटना, दोनों यात्री अब स्वस्थपीड़ित के बयान पर सीवान रेल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सीवान. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में जहरखुरानी का मामला सामने आया है, जिसमें यात्रियों की सतर्कता और रेल पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गयी. यात्रियों की मदद से एस्कॉर्ट पार्टी ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना मैरवा–सीवान रेलखंड के बीच हुई. घटना की पुष्टि दर्ज मामले में की गयी है. जानकारी के अनुसार, सहरसा निवासी लक्ष्मण सादा अपने रिश्तेदार भूलन सादा, जीजा समुद्र सादा तथा पांच अन्य साथियों के साथ लखनऊ से समस्तीपुर जा रहे थे. साधारण कोच में यात्रा के दौरान लखनऊ स्टेशन पर ही एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आकर बैठ गया और बातचीत कर दोस्ती बढ़ाने लगा. रास्ते में पहले आरोपित ने यात्रियों को पूरी-छोला खिलाया. थोड़ी देर बाद उसने सेब और फिर अपने बैग से निकालकर फ्रूटी के तीन पैकेट दिये, जो लक्ष्मण और भूलन सादा को पिलाये. फ्रूटी पीने के कुछ ही मिनट बाद दोनों यात्रियों को गहरी नींद आने लगी. इसी दौरान आरोपित अपने पास रखे ब्लेड से लक्ष्मण सादा की जींस के जेब को काटने का प्रयास किया. ऊपर की लगेज सीट पर बैठे यात्रियों ने उसकी संदिग्ध हरकत देख ली और शोर मचाकर उसे पकड़ लिया. तभी ट्रेन सीवान रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के बाद स्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात रेल पुलिस ने आरोपित को अपनी हिरासत में ले लिया तथा बेहोशी की हालत में दोनों यात्रियों को तत्काल रेल थाना छपरा जंक्शन ले जाया गया. वहां उनका इलाज कराया गया. वर्तमान में दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनका कोई सामान चोरी नहीं हुआ. पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम शेख मोहम्मद हसन बताया, जो मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाने के मदहनकी निवासी शेख ननहक का पुत्र है. उसने जहरखुरानी की घटना को मैरवा–सीवान के बीच अंजाम देने और सीवान स्टेशन के बाद पकड़े जाने की बात स्वीकार की. जीआरपी कंट्रोल से मिली सूचना पर जीआरपी थाना सीवान की टीम आरोपित को छपरा से सीवान लेकर आयी. पीड़ित लक्ष्मण सादा के बयान पर जीआरपी थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
