siwan news : भगवानपुर में बंदूक की नोक पर दो ट्रकों से 900 लीटर डीजल व “33 हजार की लूट
siwan news : उग्र लोगों ने जाम की सड़क, पांच घंटे तक आवाजाही रही बाधितमामला थाना क्षेत्र की हिलसर फलमंडी के समीप का
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र की हिलसर फल मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप परिसर में बुधवार की देर रात अपराधियों ने दो ट्रक ट्रेलर के चालकों से हथियार के बल पर डीजल व नगद लूट लिया. अपराधियों ने न केवल डीजल से भरी टंकी खाली कर दी, बल्कि विरोध करने पर एक चालक की पिटाई भी की. वाहन चालक हरेंद्र राउत ने बताया कि पेट्रोल पंप में देर रात्रि में वाहन खड़ा कर सोया था. तभी सुबह के लगभग तीन बजे अपराधियों ने उनके ट्रक की टंकी से करीब 450 लीटर डीजल निकाल लिया और 29 हजार रुपये नगद लूट लिया. जब इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया. वहीं, दूसरे ट्रक ट्रेलर के चालक राजकिशोर यादव ने बताया कि वह मलमलिया से फूल टंकी तेल भरवाकर जा रहा था. इसी दौरान हिलसर फल मंडी के पास एक कार से आये अपराधियों ने उसे रोक लिया और हथियार के बल पर लगभग चार हजार रुपये नगद और 450 लीटर डीजल लूट लिया. घटना के बाद आक्रोशित ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने हिलसर बाजार के पास सड़क पर ट्रक खड़ा कर यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान लगभग पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे राहगीरों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गयी. लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं, लेकिन पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
