76.70 लाख की जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत 7166 करोड़ 6 लाख रूपये की जलापूर्ति योजनाओं एवं भवन संरचनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास रिमोट के जरिए पटना से किया. इसमें जिले के तीन पंचायतों की 76.70 लाख की योजना शामिल है.

By DEEPAK MISHRA | March 18, 2025 9:38 PM

प्रतिनिधि, सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत 7166 करोड़ 6 लाख रूपये की जलापूर्ति योजनाओं एवं भवन संरचनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास रिमोट के जरिए पटना से किया. इसमें जिले के तीन पंचायतों की 76.70 लाख की योजना शामिल है. सुबह तकरीबन 10 बजे हुए उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता जुड़े थे. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के पकवलिया पंचायत के गोसोपाली में 26 लाख पांच हजार, बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के बसंतपुर में 25 लाख 37 हजार एवं दरौली प्रखंड के दरौली पंचायत के दरौली ग्राम में 25 लाख 28 हजार योजनाओं का शुभारंभ किया गया. नीलाम पत्रवाद की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश प्रतिनिधि,सीवान.मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता ने नीलाम पत्रवाद की समीक्षा की. बैठक में नीलामपत्रवाद पदाधिकारी जिन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कोर्ट नहीं किया एवं मामलों को निष्पादित नहीं किया उनके विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. अपर समाहर्ता ने कहा कि नियमित रूप से नीलाम पत्रवाद से संबंधित कोर्ट करने के साथ ही सभी नीलामपत्रवाद पदाधिकारी नोटिस को विधिवत तामिला करावें एवं नियमानुकूल बॉडी वारंट व डिस्ट्रेस वारंट जारी करें. साथ ही संबंधित बैंक के पदाधिकारी को भी बकाया राशि वसूलने में हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला के सभी बैंक समन्वयकों को निदेश दिया गया कि जिला के नीलामपत्र वादों के लंबित मामलों को समाप्त करने के लिये वे नीलामपत्र पदाधिकारियों को पूर्ण रूपेण सहयोग करें. .विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक, प्रभारी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं जिला के अन्य पदाधिकारी के साथ अग्रणी जिला प्रबंधक को नोटिस तामिला करने को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है