सीवान में स्वर्ण व्यवसायी के घर से 50 लाख की चोरी, 2 चोरों ने नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को दिया अंजाम

सीवान में नेपाल से आये नौकरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 2 नेपाली चोरों ने मिलकर नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पूरा मामला शांति बरगद के पेड़ के पास स्थित कनक मंदिर ज्वेलर्स का है.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 3:34 PM

सीवान शहर के एक बड़े आभूषण व्यवसायी से सोमवार की रात उनके दो नौकरों ने 50 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चुरा लिये. इसका खुलासा तब हुआ जब कारोबारी की रसोइया सुबह काम पर आइ. दोनों नौकर दो माह पहले ही यहां काम करने आए थे. दोनों नौकर नेपाल के रहने वाले हैं.

रसोइये के मुताबिक, वह रोजाना सुबह और शाम खाना बनाने के बाद अपने मालिक और उनके परिवार के सदस्यों को खाना परोसने के बाद ही घर जाती थी, जबकि सोमवार की रात नौकरों ने कहा कि मलिक ने उन्हें खाना खिलाने के लिए कहा है और थाली अपने पास रख ली. यह पूरा मामला सीवान शहर के शांति बरगद पेड़ के पास स्थित कनक मंदिर ज्वेलर्स का है.

नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी

बताया जाता है कि कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर, उनके पिता मृत्युंजय कुमार उर्फ बच्चा बाबू, उनकी मां और झारखंड अगस्ती निवासी नौकर को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कनक मंदिर ज्वैलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर ने घर के नौकर नेपाल निवासी सुजन कुमार और कृष्णा पंडित पर चोरी का आरोप लगाया है.

नेपाल के रहने वाले हैं दोनों चोर

कनक मंदिर ज्वैलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर ने बताया कि पहले नेपाल का रहने वाला अभिषेक यहां काम करता था. दिसंबर माह में अभिषेक ने बताया कि उसका वीजा आ गया है और वह अब विदेश जा रहा है. इसके बाद प्रशांत पुष्कर ने नई दिल्ली में लेबर सप्लायर एजेंसी से संपर्क किया. कंपनी ने नेपाल निवासी दो युवकों 25 वर्षीय सुजन कुमार और 26 वर्षीय कृष्णा पंडित को यहां काम करने के लिए भेजा. घर में झाड़ू-पोछा से लेकर हर काम वे दोनों ही करते थे.

उसी घर में रसोइया का काम करने वाली ज्योति ने बताया कि सोमवार की रात वह खाना बनाकर मालिक को देने जा रही थी. तब सुजान ने कहा कि आज वह मालिक को खाना देगा. ज्योति ने मना किया तो उसने कहा कि उसने मालिक से बात कर ली है. तब सुजान ने कहा कि वह स्नान और पूजा करने के बाद ही भोजन देने जायेगा. इसके बाद ज्योति वहां से चली गयी. इसके बाद आशंका है कि उन्होंने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया.

50 लाख से ज्यादा की चोरी

बताया जा रहा है कि 50 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की घटना हुई है. हीरे, सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी की खबरें आ रही हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर थाना के एएसआई अरुण कुमार महतो ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. बड़ी चोरी की घटना घटी है. जानकारी के मुताबिक नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी की घटना को नेपाल से आए दो लोगों ने अंजाम दिया है, इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version