पल्स पोलियो अभियान के लिए 2314 स्वास्थ्यकर्मी तैनात

पल्स पोलियो सब-नेशनल इम्यूनाइजेशन डे को सफल बनाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.निर्देश के बाद सीवान जिले में 12 से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस के सक्रिय प्रसार तथा वर्ष 2023 से 2025 के बीच देश के कई राज्यों में पर्यावरणीय नमूनों में पोलियो वायरस की पुष्टि को देखते हुए बिहार में सतर्कता बढ़ाई गई है.सीमावर्ती जिलों में अभियान को और सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

By DEEPAK MISHRA | November 22, 2025 7:59 PM

प्रतिनिधि,सीवान. पल्स पोलियो सब-नेशनल इम्यूनाइजेशन डे को सफल बनाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.निर्देश के बाद सीवान जिले में 12 से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस के सक्रिय प्रसार तथा वर्ष 2023 से 2025 के बीच देश के कई राज्यों में पर्यावरणीय नमूनों में पोलियो वायरस की पुष्टि को देखते हुए बिहार में सतर्कता बढ़ाई गई है.सीमावर्ती जिलों में अभियान को और सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं. सीवान जिले के सभी प्रखंडों को सूक्ष्म योजना तैयार करने, आवश्यक मात्रा में वैक्सीन, टीकाकरण सामग्री और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की सूची उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है. अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिले में कुल 2314 स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है.इनमें 1305 हाउस-टू-हाउस टीमें, 148 ट्रांजिट टीमें,16 मोबाइल टीमें एवं 477 सुपरवाइजर शामिल हैं. हाउस-टू-हाउस टीमें घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी, जबकि ट्रांजिट टीमें स्टेशन, बस स्टैंड, ढाबा, बाजार, ईंट-भट्ठा, मेला क्षेत्र और घुमंतू परिवारों के ठिकानों पर विशेष निगरानी रखेंगी ताकि कोई बच्चा छूट न जाए. टीकाकर्मियों का प्रशिक्षण और बूथों की तैयारी बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इंडेलिबल इंक मार्कर पेन के उपयोग को अनिवार्य किया गया है. अभियान से पूर्व सभी टीकाकर्मियों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप-केंद्रों में पूर्व-प्रशिक्षण बैठकों की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.साथ ही अभियान की गुणवत्ता और संचालन पर विशेष निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग टीमों को भी सक्रिय किया गया है.अभियान में जुटे सभी कर्मियों को आवश्यक ऑपरेशनल कॉस्ट प्रखंड स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, सभी बूथों पर वैक्सीन, कोल्ड चेन, मार्कर पेन और टीकाकरण सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. बोले अधिकारी जिलेवासियों से अपील है कि वे 5 वर्ष तक के हर बच्चे को पोलियो की बूंद अवश्य पिलवाएं. पोलियो मुक्त भारत को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है.विश्वास है कि जिले के नागरिकों के सहयोग से यह विशेष पोलियो अभियान पूरी तरह सफल होगा. डॉ अरविंद कुमार जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,सीवान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है