siwan news. तीन दिनों के बाद 39 किसानों से 155 टन धान की हुई खरीद

अब भी 151 क्रय केंद्रों में से 70 हैं निष्क्रिय, लापरवाही पर अफसरों ने चेताया

By Shashi Kant Kumar | December 4, 2025 10:30 PM

सीवान . धान खरीद की धीमी रफ्तार के चलते प्रशासनिक अधिकारियों की जहां चिंता बढ़ गयी है, वहीं किसान भी परेशान हैं. दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के हड़ताल पर चले जाने के चलते तीन दिनों तक धान खरीद ठप रही, जो आखिरकार गुरुवार से शुरू हुयी. गुरुवार को जिले के 39 किसानों से 155 एमटी धान की खरीदारी की गयी.

मालूम हो कि धान खरीद अभियान 1 नवंबर से ही जिले में चल रहा है.इस बीच विधानसभा चुनाव के चलते खरीद का कार्य प्रभावित रहा.इस बीच बेमौसम बारिश ने भी खेती पर प्रतिकुल असर डाला.लिहाजा अब तक जिले में 291 किसानों से 1539.1410 एमटी धान की खरीद हुयी है.जिसमें माह के इस बार पहले दिन शुरू हुयी खरीद के क्रम में 39 किसानों से 155.792 एमटी धान की खरीद की गयी.

निष्क्रिय क्रय केंद्रों ने बिगाड़ा खरीद का आंकड़ा

जिले में धान खरीद के लिये 157 धान क्रय केंद्रों का चयन किया गया है, जिसमें अब भी 81 केंद्र ही सक्रिय हुए हैं. ऐसे में अभी भी विभाग के नजर में 70 केंद्रों ने धान खरीद में रुचि नहीं दिखलायी है. यही नहीं गुरुवार को आधा दर्जन प्रखंड क्षेत्रों में मौजूद क्रय केंद्रों में एक छटांक भी अनाज की खरीदारी नहीं हुई, जिसमें आंदर के चार, बड़हरिया के 10, गुठनी के पांच, हुसैनगंज के आठ, पचरूखी के 10 व रघुनाथपुर के 14 केंद्र शामिल हैं, जहां कोई खरीदारी नहीं की गयी.

छोटे व सीमांत किसानों से खरीद पर जोर देने का आदेश

गुरुवार को धान खरीद की समीक्षा को लेकर कलेट्रेट सभागार में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में एडीएम प्रमोद कुमार ने छोटे व सीमांत किसानों से खरीद पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया. बैठक में अब तक निष्क्रिय केंद्रों को चिह्नित करने करते हुए उन्हें सक्रिय करने व इसके बावजूद भी लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. साथ ही किसानों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिये उन्हें प्रोत्साहित करने का भी निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल समेत प्रखंड कृषि पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है