सीवान : अलग-अलग सड़क हादसों में सफाई कर्मचारी सहित चार घायल

सीवान : बिहार के सीवान में शहर के मुख्य चौराहा पर हुए अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में मैरवा नगर पंचायत के दो सफाई कर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें सीवान सदर रेफर कर दिया गया. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 4:26 PM

सीवान : बिहार के सीवान में शहर के मुख्य चौराहा पर हुए अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में मैरवा नगर पंचायत के दो सफाई कर्मी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें सीवान सदर रेफर कर दिया गया. शुक्रवार की देर शाम गुठनी चौराहे पर दरौली के तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी ने अनियंत्रित होकर गुठनी बाजार के तरफ से आ रहे बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती करवाया. जहां से सीवान सदर अस्पताल के लिए दोनों को रेफर कर दिया गया.

दोनों घायल यूपी मुरादाबाद के निवासी है एक बाबू हुसैन का पुत्र तानिस हुसैन तो दूसरा इसरार का पुत्र इकराम है. दोनों क्षेत्रीय ईंट भट्ठों पर काम करने आये थे. दूसरी घटना शनिवार अहले सुबह की उसी जगह पर हुई. इसमें गुठनी के मैरिटार गांव निवासी सूरज रावत का पुत्र प्रभु रावत व राजू रावत गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलावस्था में दोनों को पीएचसी से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल दोनों भाई मैरवा नगर पर्षद में दैनिक मजदूरी पर सफाई कर्मी का काम करते है. शनिवार सुबह दोनों भाई साइकिल से गुठनी चौराहा पहुंचे. इसी दौरान दरौली की तरफ से आ रही सवारी बस की चपेट में आ गये. दोनों को पीएचसी जहां से सीवान सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दोनों घटना में शामिल वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.