औड़िहार-छपरा रेल खंड पर आज मेगा ब्लाक

सीवान : औड़िहार-छपरा रेल खंड पर गुरुवार को सिग्नल कार्य के कारण मेगा ब्लाक दिया जायेगा. इसे देखते हुए इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करने के अलावा कुछ गाडियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किये गए हैं. नई दिल्ली से आने वाली 12562 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2019 6:01 AM

सीवान : औड़िहार-छपरा रेल खंड पर गुरुवार को सिग्नल कार्य के कारण मेगा ब्लाक दिया जायेगा. इसे देखते हुए इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन करने के अलावा कुछ गाडियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किये गए हैं. नई दिल्ली से आने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से आने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.
बरौनी से बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औड़िहार के स्थान पर छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी. वहीं दूसरी ओर वाराणसी सिटी-छपरा मेमू गाड़ी बलिया में शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी. छपरा-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी बलिया से चलेगी. अमृतसर से आने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस इन्दारा-बलिया के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर
चलाई जायेगी.

Next Article

Exit mobile version