सीवान : अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर फल कारोबारी की हत्या की

सीवान:बिहार के सीवानमें नगर थाने के शेख मोहल्ला के कसाई टोला में गुरुवार की रात्रि करीब 9:00 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक फल व्यवसाई की हत्या कर दी. गोली मारने के पहले अपराधियों द्वारा फल व्यवसाई पर धारदार हथियार से हमला भी किया. मृतक व्यवसाई का नाम मोहम्मद जावेद है जो नगर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 10:45 PM

सीवान:बिहार के सीवानमें नगर थाने के शेख मोहल्ला के कसाई टोला में गुरुवार की रात्रि करीब 9:00 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक फल व्यवसाई की हत्या कर दी. गोली मारने के पहले अपराधियों द्वारा फल व्यवसाई पर धारदार हथियार से हमला भी किया. मृतक व्यवसाई का नाम मोहम्मद जावेद है जो नगर थाने के पुरानी किला पोखरा निवासी स्वर्गीय भोला मियां का पुत्र था.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जावेद बाइक से शेख मोहल्ला में किसी काम से गया था. रात्रि करीब 9:00 बजे कसाई टोला की तरफ से खून से लथपथ होकर दौड़ते हुए आया तथा लोगों से अस्पतालले जाने को कहा. स्थानीय लोगों ने घायल जावेद को फल बेचनेवाले एक ठेले पर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे तक इलाज कर जावेद को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

डॉक्टरों का कहना था कि जावेद को शरीर के नाजुक हिस्सों में तीन से चार गोली लगी थी. इंटरनल ब्लीडिंग होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. मृत फल व्यवसाई के शरीर पर कटे के जख्म दिखाई दे रहे थे. डॉक्टरों का कहना था कि गोली के साथ-साथ धारदार हथियार से भी हमला किया गया प्रतीत हो रहा है. सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी.