पीएम मोदी व सीएम नीतीश को किसानों की चिंता नहीं : तेजस्वी

सीतामढ़ी/गोपालगंज/ सीवान/ हाजीपुर : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान व हाजीपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार को किसानों की चिंता नहीं है.... उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 3:28 AM

सीतामढ़ी/गोपालगंज/ सीवान/ हाजीपुर : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान व हाजीपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार को किसानों की चिंता नहीं है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन गन्ना किसानों का 130 करोड़ बकाया है. केंद्र व राज्य सरकार इस गंभीर समस्या के प्रति मौन है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व बिहार की नीतीश सरकार संविधान विरोधी है. भाजपा सरकार से संविधान को खतरा है. इसको बचाने के लिए भाजपा को पराजित करना होगा. जनता की अदालत में इनका फैसला होगा.