siwan election : मतगणना को लेकर 103 मजिस्ट्रेट किये गये तैनात

siwan news : विधानसभावार बनाये गये 14-14 टेबल

By SHAILESH KUMAR | November 13, 2025 8:25 PM

siwan election : सीवान. मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र सहित आसपास के क्षेत्र में 103 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतगणना को लेकर विधानसभावार 14-14 टेबल यानी कुल 112 टेबल लगाये गये हैं. इसमें विधानसभावार एक-एक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल को भी शामिल किया गया है. वहीं, इवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की गयी है. वहीं, पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना सहायक प्रथम एवं मतगणना सहायक द्वितीय की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (इटीपीबीएस) से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक और एक मतगणना सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है