बिहार में हर साल कैेंसर के 1.20 लाख नये मामले

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत मंगलवार को हुसैनगंज प्रखंड के सरेया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 9 से 14 वर्ष की 163 लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम, विद्यालय के शिक्षक और अभिभावकों की उपस्थिति में बालिकाओं को टीके लगाये गये.

By DEEPAK MISHRA | July 1, 2025 10:09 PM

प्रतिनिधि, सीवान. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत मंगलवार को हुसैनगंज प्रखंड के सरेया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 9 से 14 वर्ष की 163 लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम, विद्यालय के शिक्षक और अभिभावकों की उपस्थिति में बालिकाओं को टीके लगाये गये. टीकाकरण की महत्ता पर जोर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने इस अवसर पर सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में एचपीवी टीकाकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, किशोरावस्था में यह टीका विशेष रूप से प्रभावी होता है, क्योंकि इस आयु में शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से विकसित होती है. यह योजना बालिकाओं को इस घातक बीमारी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने अभिभावकों और विद्यालयों से इस अभियान में सहयोग करने और अधिक से अधिक बालिकाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की. सर्वाइकल कैंसर: एक गंभीर चुनौती सर्वाइकल कैंसर, जिसे गर्भाशय ग्रीवा या बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है, भारत में महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है.आंकड़ों के अनुसार, विश्व में होने वाले हर पांच सर्वाइकल कैंसर के मामलों में से एक भारत में है. भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 4 लाख नए मामले सामने आते हैं, बिहार में हर साल करीब 1.20 लाख नये कैंसर के मामले दर्ज होते हैं, जिनमें 5-6% मरीजों की मृत्यु हो जाती है, और बिहार कैंसर मृत्यु दर में देश में चौथे स्थान पर है. मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एसएमओ डॉ. अमजद खान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कन्हैया चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक ईसरारुल हक, यूनिसेफ के कामरान खान, मनोज कुमार यादव, और अशोक कुमार शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है