पोखर में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत
थाना क्षेत्र के रॉयल ईंट उद्योग के समीप बुधवार को जपाल पोखर में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
बोखड़ा. थाना क्षेत्र के रॉयल ईंट उद्योग के समीप बुधवार को जपाल पोखर में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के चरना चातर गांव निवासी बलिराम कुमार के पुत्री काव्या कुमारी के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता बलिराम कुमार एवं मां सोनी कुमारी रॉयल ईंट उद्योग बोखड़ा में ही ईंट पथेरी का काम किया करते हैं. दोपहर के करीब काव्या अन्य बच्चों के साथ चिमनी के पास ही पोखर के निकट खेल रही थी. इसी दौरान वह पोखर में लुढ़क गयी एवं डूबने से उसकी मौत हो गयी. शोर मचाए जाने के बाद उसके परिजन एवं चिमनी में काम कर रहे अन्य मजदूर दौरे एवं कड़ी मशक्कत के बाद पोखर से बच्ची के शव को बाहर निकाला तथा इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
