sitamarhi news : चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोग धराये

पुअनि मनीष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी चौक पर पहुंचकर शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोग को गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | April 20, 2025 7:45 PM

रीगा. पुअनि मनीष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी चौक पर पहुंचकर शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोग को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पकड़ी चौक पर तीन आदमी आपस में लड़ रहा है. वहीं हंगामा के चलते बाजार के लोग डरे सहमे हुए थे. जब पुलिस वहां पहुंची तो तीनों आपस में गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. तीनों की पहचान पकड़ी गांव निवासी राम इकबाल महतो के पुत्र सिकंदर महतो, राधेश्याम साह के पुत्र नंद किशोर साह व कुसमारी गांव निवासी रामजी राउत के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. तीनों व्यक्ति को थाना लाकर जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है