शिवहर में मौसम रहेगा शुष्क, किसानों के लिए मौसम विभाग की अहम सलाह

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 17 दिसंबर तक शिवहर जिला सहित उत्तर बिहार के जिलों में मौसम साफ और शुष्क बने रहने का अनुमान है.

By VINAY PANDEY | December 15, 2025 6:56 PM

शिवहर. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 17 दिसंबर तक शिवहर जिला सहित उत्तर बिहार के जिलों में मौसम साफ और शुष्क बने रहने का अनुमान है. इस दौरान सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छा सकता है. पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही औसतन 3 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं की पिछात किस्मों की बुआई 20 दिसंबर से पहले अवश्य पूरी कर लें, क्योंकि इसके बाद बुआई करने पर उपज में भारी कमी आ सकती है. इस क्षेत्र के लिए एचयूडब्लू 234, डब्लूआर 544, डीबीडब्लू 39, एचआई 1563, राजेंद्र गेहूं-1, एचडी 2967 और एचडब्लू 2045 किस्में अनुशंसित की गई हैं. बीज को बुआई से पूर्व प्रति किलोग्राम 2.5 ग्राम बेबीस्टीन से उपचारित करने के बाद क्लोरपायरिफॉस 20 ईसी दवा 8 मिली प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार करने की सलाह दी गई है. खेत की तैयारी के समय 40 किलोग्राम नाइट्रोजन, 40 किलोग्राम फॉस्फोरस और 20 किलोग्राम पोटाश प्रति हेक्टेयर डालने को कहा गया है. जिंक की कमी वाले क्षेत्रों में अंतिम जुताई के समय 25 किलोग्राम जिंक सल्फेट प्रति हेक्टेयर देने की भी सलाह दी गई है. किसानों को चना की बुआई भी अतिशीघ्र पूरी करने को कहा गया है. चना के लिए पूसा 256, केपीजी-59, केडब्लूआर 108, पंत जी 186 और पूसा 372 किस्में उपयुक्त बताई गई हैं. वहीं, आलू की फसल में निकौनी कर नाइट्रोजन उर्वरक का उपरिवेशन करने और मिट्टी चढ़ाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा टमाटर की फसल में फल छेदक कीट की निगरानी कर समय पर नियंत्रण करने तथा सब्जी वाली फसलों में नियमित निकौनी करने से बेहतर उत्पादन मिलने की उम्मीद जताई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है