मेहसौल चौक से आरओबी होते आजाद चौक तक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बीते आठ दिसंबर से शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में रविवार को दूसरा संडे विश्राम के बाद सोमवार को एक बार फिर से अभियान चलाया गया.

By VINAY PANDEY | December 15, 2025 6:54 PM

सीतामढ़ी. बीते आठ दिसंबर से शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में रविवार को दूसरा संडे विश्राम के बाद सोमवार को एक बार फिर से अभियान चलाया गया. हालांकि, अभियान के लिये सोमवार को जिन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी के रूप में की गयी थी, वे कतिपय कारणों से अभियान में शामिल नहीं हुए.

इस संबंध में टाउन प्लानर राहुल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को निर्धारित रूट मेहसौल चौक से रेलवे ओवरब्रिज होते हुए आजाद चौक तक सड़क के दोनों किनारे का अतिक्रमण खाली कराया गया. चिह्नित किये गये कुल 32 जगहों पर बुल्डोजर चलाकर वहां से कठघरा, बांस-बल्ली से बना अवैध शेड, अवैध कंस्ट्रक्शन, छज्जियां इत्यादि अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम को देखते ही उन दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गयी, जिनके द्वारा अवैध तरीके से दुकान का सामान, छज्जियां व सीढ़ी निकालकर सड़क को संकीर्ण कर दिया गया था. ऐसे कई दुकानदार नगर निगम की टीम को आगे बढ़ता देख अपनी दुकान का सामान समेटते दिखे.

टाउन प्लानर राहुल कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उक्त रूट में अमीन के द्वारा मापी करारकर अतिक्रमित जगहों को चिह्नित किया गया था. उसके आधार पर सोमवार को कार्रवाई की गयी. वहीं, दुकानदारों, फुटपाथियों व अन्य अतिक्रमणकारियों को आगे से सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने और आगे से अतिक्रमण करते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. हालांकि, सोमवार को किसी भी अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त नहीं किया गया और न ही किसी पर आर्थिक दंड लगाया गया. अभियान सिटी मैनेजर अमरजीत कुमार के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें टाउन प्लानर राहुल कुमार व टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद समेत जेसीबी चालक, ट्रक्टर चालक, स्वच्छता कर्मी व पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है