sitamarhi news : ऑपरेशन सिंदूर गौरवान्वित करने वाला, दुश्मन को मिले जवाब
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ''''ऑपरेशन सिंदूर'''' की सफलता का चर्चाएं चहुंओर की जा रही है. प्राय: लोग इसे गौरवान्वित करने वाला पल बताया जा रहा है.
सीतामढ़ी. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ””””””””ऑपरेशन सिंदूर”””””””” की सफलता का चर्चाएं चहुंओर की जा रही है. प्राय: लोग इसे गौरवान्वित करने वाला पल बताया जा रहा है. क्या युवा, महिला, बुर्जुगों तक में जोश और उत्साह देखते बन रहा है. प्रभात खबर ने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बात की.
1. राम शरण अग्रवाल, पुरात्तवेता व इतिहासकार : सच में सूर्योदय उद्भव से उत्कर्ष तक विजयोत्सव तक लालिमा सिंदूर से ही है. भारत की नारी ही हमारी शक्ति है.
3. डॉ प्रतिमा शाह, पूर्व सदस्य उपभोक्ता फोरम : पूरा देश अपने सेना के साहस व पराक्रम पर गौरवान्वित है. ऑपरेशन सिंदूर नारी शक्ति को सबल प्रदान करती है. आतंकियों के नापाक करतूतों का यह सही जवाब दिया गया है. अब आतंक के पूरी तरह खात्मा तक इस अभियान को जारी रखा जाये.
4. मो शम्स शाहनवाज, अध्यक्ष, सीतामढ़ी संघर्ष समिति : ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने वाली भारतीय सेना पर हमें गर्व है. हम अपने जांबाज़ सैनिकों के अद्वितीय साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं. पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर भारत ने दुनियाभर में स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर (पीओके) से यदि भारत के खिलाफ कोई आतंकी साजिश होगी तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
