80 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम डुमरी खुर्द चौक के समीप से 80 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

By VINAY PANDEY | December 3, 2025 6:48 PM

मेजरगंज. थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम डुमरी खुर्द चौक के समीप से 80 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही खुर्द गांव निवासी कन्हाई कुमार सिंह के रूप में की गयी. संबंध में एसआइ विजय कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर बुधवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें बताया कि आरोपित होंडा शाइन बाइक(बीआर 30 एके 6663) पर नेपाल से शराब लेकर अपने घर लौट रहा था. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मुख्यालय बाजार के दुर्गा मंदिर चौक के समीप शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान स्थानीय गौतम कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में बुधवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है