हत्याओं से दहला बिहार का ये जिला! 9 महीने में 62 मर्डर, लॉ एंड ऑर्डर हुआ ध्वस्त

Bihar News: सीतामढ़ी जिले में जनवरी से 25 सितंबर 2025 तक कुल 62 हत्याएं हुई हैं. हत्या, लूटपाट और दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी ने लोगों में डर पैदा कर दिया है. नागरिक अब देर शाम घर से बाहर निकलने में भी सतर्क रहते हैं.

By Anshuman Parashar | September 28, 2025 4:24 PM

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी से 25 सितंबर 2025 तक जिले में कुल 62 हत्याएं हुई हैं. इनमें डबल हत्याओं के साथ ही व्यक्तिगत विवादों से जुड़ी हत्या भी शामिल है. लोगों का कहना है कि अब देर शाम सफर करना भी जोखिम भरा हो गया है, क्योंकि हर किसी को किसी न किसी अनहोनी का डर बना रहता है.

हाल की गंभीर घटनाएं

सीतामढ़ी में हाल ही में कई गंभीर घटनाएं हुईं. मेहसौल चौक निवासी प्रॉपर्टी डीलर पुटू खां की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाजपट्टी बाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में आदित्य सिंह ठाकुर नामक युवक की हत्या हुई. सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरी गांव में कारोबारी सोनेलाल महतो को गोली मारकर हताहत किया गया. नानपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया. वहीं, बैरगनिया प्रखंड की पूर्व प्रमुख भूषण बिहारी की हत्या कांट्रेक्ट किलर ने अंजाम दिया.

सीतामढ़ी जिले का अपराध डेटा

महीनाहत्याएँलूट की घटनाएँदुष्कर्म के मामले
जनवरी292
फरवरी640
मार्च952
अप्रैल833
मई882
जून480
जुलाई840
अगस्त90
सितंबर80

लोगों में भय और सुरक्षा की मांग

जिले में बढ़ती घटनाओं के कारण लोग भयभीत हैं. सामाजिक संगठन और नागरिक लगातार सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Also Read: गुजरात में बेची जाने वाली थीं समस्तीपुर की दो नाबालिग, पुलिस ने तस्करी से पहले किया रेस्क्यू