Road Accident: सीतामढ़ी में बाइक सवार युवक ने चार बच्चों को रौंदा, एक बच्ची की दर्दनाक मौत, तीन की हातल गंभीर

Road Accident: सीतामढ़ी से बहुत ही दुखद खबर आ रही है. जहां पर एक बाइक सवार युवक ने चार बच्चों को रौंदा दिया है. इस घटना में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि तीन की हातल गंभीर है.

By Radheshyam Kushwaha | February 27, 2025 1:02 AM

Road Accident: सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के बेलसंड-परसौनी मुख्य मार्ग स्थित धुरवार गांव के समीप बुधवार की देर शाम करीब 8:30 बजे नशे में धुत बाइक सवार युवक ने चार बच्चों को ठोकर मार दिया. जिसमें एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप घायल है. उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

घायल सभी बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना में घायल तीनों बच्चों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इसके अलावा दो बच्चे को आंशिक छोटे आयी है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मृत बच्ची की पहचान परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत धुरवार गांव वार्ड नंबर दो निवासी मो मोजाहिम की आठ वर्षीय पुत्री अलसाफा खातून के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रुप में घायल बच्ची की पहचान धुरवार गांव की दरक्शा खातून(नौ वर्ष) के रुप मे हुई है. आंशिक रूप घायल बच्चे मो शहंशाह (छह वर्ष) व मरियम खातून के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय दल-बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. प्रत्यक्षदर्शियों, ने बताया कि उक्त बाइक चालक तेज रफ्तार में परसौनी के तरह जा रहा था. इसी दौरान बच्चों को ठोकर मार दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घनाग्रस्त बाइक जब्त कर लिया गया है. बाइक चालक को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल चालक की पहचान नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Also Read: Patna News: मुंह और नाक दबाकर छींकने से घायल हो रहे कान के परदे, पटना मेडिकल कॉलेज ने स्क्रीनिंग कर तैयार की रिपोर्ट