sitamarhi news : शहर के कई इलाकों में चला सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या रही है. अतिक्रमण के चलते पूरे शहर में रुक-रुककर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है.

By VINAY PANDEY | April 28, 2025 9:01 PM

सीतामढ़ी. शहर में अतिक्रमण एक गंभीर समस्या रही है. अतिक्रमण के चलते पूरे शहर में रुक-रुककर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन नियमित कार्रवाई नहीं होने के चलते नगर निगम के लोग अतिक्रमण हटाकर जाते हैं और पीछे से सड़कें फिर से अतिक्रमित कर ली जाती है. सोमवार को नगर निगम द्वारा एक बार फिर से शहर में वृहद पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़कों पर दुकान सजाने वाले अवैध फुटपाथी दुकानदारों समेत उन आम दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जो अपनी दुकान के आगे सामान फैलाकर रखते हैं और छज्जा लगाकर रखते हैं. दुकानदारों में अफराताफरी मच गयी. कई दुकानदारों द्वारा नगर निगम की टीम को देखकर खुद से सड़क खाली कर दिया गया, तो कई के सामान जब्त किये गये. कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गयी. टाउन प्लानर राहुल कुमार व टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न अतिक्रमणकारियों से बतौर जुर्माने के रूप में करीब सात हजार रुपये की वसूली की गयी. सड़क पर दुकान सजाने वालों को चेतावनी दी गयी कि यदि वे दोबारा सड़क का अतिक्रमण करते पाये गये, तो और अधिक जुर्माना वसूला जायेगा. बताया कि नगर निगम कार्यालय गेट से किरण चौक होते हुए गांधी चौक, गांधी चौक से सिनेमा रोड होते हुए बासुश्री चौक, बासुश्री चौक से गोला रोड होते हुए गुदरी बाजार, गुदरी बाजार से गांधी चौक तक व गांधी चौक से बाटा गली होते हुए नगर निगम कार्यालय तक की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, टाउन प्लानर राहुल कुमार व टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद समेत जेसीबी चालक, ट्रैक्टर चालक व नगर निगम के 20 सफाई कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है