जज्बा : बेटी ने नाई का काम करने वाले अपने पिता संजय का बढ़ाया मान
जिला मुख्यालय डुमरा से तकरीबन दो किमी की दूरी पर स्थित नारायणपुर गांव निवासी नाई का काम करने वाले संजय ठाकुर की होनहार बेटी सुंदर कुमारी ने.
सीतामढ़ी. लक्ष्य को पाने की चाहत हो तो संसाधान व माहौल का आभाव रूकावट नही बनती. यह सच कर दिखाया है जिला मुख्यालय डुमरा से तकरीबन दो किमी की दूरी पर स्थित नारायणपुर गांव निवासी नाई का काम करने वाले संजय ठाकुर की होनहार बेटी सुंदर कुमारी ने. चार भाई-बहन में सबसे बड़ी सुंदर को अपने दम पर मुकाम की ओर निरंतर आगे बढ़ते देख संजय ठाकुर का सीना भी फक्र से चौड़ा है. संजय अपनी बेटी को उसकी योग्यता के अनुसार संसाधन तो उपलब्ध नही करा पाते, लेकिन वह हौंसला बढ़ाने में जरूर आगे है. –साई सेंटर में ट्रायल में शामिल होगी सुंदरी सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली सुंदरअभी बीए फर्स्ट पार्ट में है. वर्ष 2018 में वह जिलास्तर पर आयोजित होने वाले खेल में स्कूल की ओर से खेलने आई थी. इसी खेल में उसने अपनी प्रतिभा से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. यही खेल उसके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बना. उसी दिन उसने कबड्डी खेलने और देश का प्रतिनिधित्व करने का मन बना लिया. आज वह मंजिल के काफी करीब है. उसकी प्रतिभा की गूंज भारत सरकार द्वारा संचालित गुजरात के गांधीनगर में साई सेंटर तक पहुंच चुकी है. साई सेंटर में आगामी 27 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले ट्रायल में भाग लेने के लिए सुंदर को भी बुलाया गया है. अगर वह चयनित हो जाती है, तो गरीबी का दंश झेल रही सुंदरी अपना सारा ख्वाब अपने दम पर पूरा कर सकेगी. –नेशनल गेम में सबसे अधिक स्कोर मिलने पर बिहार सरकार ने किया था सम्मानित वर्ष 2020 में सुंदर का चयन एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र, डुमरा में हो गया था. वर्ष 2020 से अब तक सुंदर पांच बार नेशनल गेम खेल चुकी है. वर्ष 2020 में बिहार टीम से सुंदर, सब जुनियर नेशनल गेम खेलने झारखंड गई थी. इसी प्रकार 2022 में खेलो इंडिया की ओर से मध्य प्रदेश में आयोजित नेशनल गेम में सुंदर भाग ले चुकी है. उस गेम में बिहार की टीम तीसरे स्थान पर थी. बिहार सरकार ने अच्छे प्रदर्शन को लेकर सुंदर समेत टीम की सभी खिलाड़ियों को 20-20 हजार रूपया देकर पुरस्कृत किया था. 2023 में राजस्थान में आयोजित स्कूली नेशनल गेम में सुंदर, बिहार टीम का कप्तान बनी थी. इसी प्रकार2024 में चेन्नई में आयोजित नेशनल गेम में भी सुंदर का चयन बिहार टीम में हुआ था. सुंदर का सबसे रोमाचंक वर्ष 2024 रहा. इस वर्ष पटना में आयोजित सीनियर महिला कबड्डी लीग में सुंदर का रेड स्कोर सबसे अधिक 107 रहा. इसके लिए बिहार सरकार ने खेल मंत्री ने सुंदर को प्रथम पुरस्कार दिया. चालू वर्ष में सुंदर, उत्तराखंड में आयोजित जूनियर नेशनल गेम में भाग लेकर लौटी है. बॉक्स में अपने दम पर सुंदर ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा के साथ सीतामढ़ी जिला का नाम रौशन किया है. गरीब परिवार से आने के कारण खेल व खान-पान के साथ-साथ आवासीय असुविधा भी झेल रही है. अभी वर्तमान में जिला प्रशासन को सुंदर को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की आवश्यकता है. डीएम से आग्रह करते है कि वह पहल कर सुंदर को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायें. ताकि खिलाड़ियों का हौंसला व जिला प्रशासन पर विश्वास बढ़े. पंकज कुमार सिंह, सचिव, जिला कबड्डी संघ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
