वीबी जी राम जी बिल जनहित में ऐतिहासिक कदम

भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा पारित वीबी जी राम जी बिल को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | January 13, 2026 9:06 PM

शिवहर: भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा पारित वीबी जी राम जी बिल को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र पाण्डेय ने किया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह पटेल उपस्थित रहे.

मुख्य अतिथि ने वीबी जी राम जी बिल को किसानों, मजदूरों और आम जनता के हित में ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह कानून ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और विकास की रफ्तार तेज करने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जन-जागरण अभियान चलाकर गांव-गांव में जाकर लोगों को इस बिल से मिलने वाले लाभों की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इसका सीधा लाभ उठा सकें.

जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा से गरीब, किसान और मजदूरों के कल्याण के लिए समर्पित रही है और केंद्र सरकार की नीतियां इसी सोच को दर्शाती हैं. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहले इस योजना के तहत 100 दिनों का रोजगार मिलता था, लेकिन अब नए बिल के बाद 125 दिनों का रोजगार और मजदूरों को साप्ताहिक भुगतान सुनिश्चित किया गया है.

कार्यक्रम का समापन जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह ने किया. मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नंदकिशोर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विभाष चंद्र झा, प्रदीप कुमार सोनू, जिला महामंत्री राजेश कुमार राजू, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक शशि सुमन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है