वस्तानिया की तीसरे दिन की परीक्षा भी रही शांतिपूर्ण, दर्जनों परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा संचालित वस्तानिया (आठवां) की परीक्षा जारी है. मंगलवार को तीसरे दिन की परीक्षा भी सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही.
सीतामढ़ी. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना द्वारा संचालित वस्तानिया (आठवां) की परीक्षा जारी है. मंगलवार को तीसरे दिन की परीक्षा भी सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. मदरसा हमीदिया दारुल बनात, हुसैना के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य मौलाना जियाउर्रहमान कासमी एवं उप केंद्राधीक्षक मौलाना इम्तियाज अली के अनुसार, वहां 111 में से 110 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, मदरसा इस्लामिया अरबिया, जामा मस्जिद, कोट बाजार के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य मौलाना अली मुर्तुजा नदवी एवं उप केंद्राधीक्षक सह उप प्राचार्य मौलाना मो तनवीर अहमद के अनुसार, वहां 669 में से 650 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. मदरसा रहमानिया, अंदौली, परिहार के प्रभारी केंद्राधीक्षक मो मनाजेरूल इस्लाम के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर 180 में से 160 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. मदरसा फैजे आम, फुलवरिया, बाजपट्टी के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य मौलाना मो मोतीउर रहमान कासमी के अनुसार, वहां 212 में से 200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. मदरसा अनवारूल उलूम, कुम्मा, सूतीहारा के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य मौलाना मो इनायतुल्लाह के अनुसार, वहां 178 में 176 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
