नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे और स्थानीय प्रशासन साथ मिलकर तमाम आवश्यक कदम उठा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
सीतामढ़ी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद सीतामढ़ी रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे और स्थानीय प्रशासन साथ मिलकर तमाम आवश्यक कदम उठा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. रेलवे जंक्शन के तीनों प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) व जीआरपी के अधिकारी व जवान सघन गश्ती में तैनात हैं. जीआरपी के द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सलाह दी जा सके. रेलवे जंक्शन के टिकट आरक्षण केंद्र समेत फुट ओभरब्रिज पर भी रेल पुलिस गश्त लगा रही है. बताया जा रहा है कि यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ प्रतिदिन खुलने वाली सीतामढ़ी-आनंदविहार लिच्छवी एक्सप्रेस तथा साप्ताहिक कर्मभूमि एक्सप्रेस में दिख रही है. इस दोनों ट्रेन के अलावा अन्य ट्रेनों में उतनी भीड़ नहीं है. मालूम हो कि विगत दिन लिच्छवी एक्सप्रेस व रक्सौल से आने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस में भीड़ की वजह से कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी थी. ट्रेनों में यह भीड़ प्रयागराज में लगे महाकुंभ स्नान को लेकर है. बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान को लेकर ट्रेनों से जा रहे हैं. इसकी वजह से स्टेशन पर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ हो जा रही है. रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किंग कुंदन ने बताया कि सुरक्षा को लेकर हमारे अधिकारी व जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. हम ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को चढ़ने और उतारने में सहयोग कर रहे हैं. माइकिंग भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
