sitamarhi news: बागमती नदी में गिरी बाइक, मां व दो पुत्रियों की मौत
जिले के सुप्पी थाने के अख्ता गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक बागमती नदी में गिर गयी. इस हादसे में बाइक सवार मां व दो पुत्रियों की डूबने से मौत हो गयी.
सीतामढ़ी/सुप्पी. जिले के सुप्पी थाने के अख्ता गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक बागमती नदी में गिर गयी. इस हादसे में बाइक सवार मां व दो पुत्रियों की डूबने से मौत हो गयी. पति तौफीक बाल-बाल बच गया. घटना गुरुवार देर रात की है. मृतकोंं की पहचान अख्ता गांव के वार्ड नंबर छह निवासी मो तौफीक की पत्नी नाजनी खातून (24), पुत्री नरगिस खातून (चार) एवं नायरा प्रवीण (दो) के रूप में की गयी है. सूचना पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार दल बल के साथ पहुंचे. बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण बागमती नदी घाट पर पहुंंच गये. लोगों की मदद से महिला व एक बच्ची का शव बरामद किया. भाजपा के प्रवक्ता व मुखिया हेमंत कुमार मिश्रा ने सदर एसडीओ को सूचना दी. पांच घंटे बाद जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम पहुंची. दूसरी बच्ची के शव को नदी से बरामद किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. मो तौफीक, पत्नी व दोनों पुत्रियों के साथ बाइक से बैरगनिया की चकवा पंचायत के बरवा टोला में बाबा रफीक के मजार से लौट रहा था. रात्रि तीन बजे के आसपास अंधेरा होने के कारण बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया. बाइक बागमती नदी के पश्चिम किनारे नदी में गिर पड़ी. तौफीक ने किसी प्रकार अपनी जान बचायी. पत्नी व दोनों पुत्रियां गहरे पानी में डूब गयीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में तौफीक के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर चीख पुकार मची थी. पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना अख्ता घाट पहुंचे. परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
