गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दिया गया आवश्यक निर्देश

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई

By RANJEET THAKUR | January 5, 2026 6:29 PM

पुपरी. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय में झंडोतोलन का समय निर्धारित करने व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर एसडीओ ने सभी बीईओ व प्राइवेट स्कूल के व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छात्र – छात्राओं के कला को निखारने के लिए समय- समय पर इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित करने की आवश्यकता है. ताकि बच्चों में निखार आ सके. मौके पर अवर निर्वाची पदाधिकारी कृपा शंकर चौधरी, नप ईओ केशव गोयल, चोरौत बीडीओ अमित कुमार अमन, बीईओ मनी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कफील अख्तर, कनीय अभियंता कृष्ण साह, विनीत कुमार, रेडक्रॉस के सचिव अतुल कुमार, उमाशंकर चौधरी, केशव देव ठाकुर व अरुण कुमार छोटू समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है