Sitamarhi : समय से पहले तटबंध की मरम्मत नहीं की गयी, तो फिर मच सकती है तबाही

बागमती नदी के बाये तटबंध पर सौली सिरसिया, रूपौली ओलीपुर व मधकौल गांव के समीप दर्जनों रिसाव स्थल बन गया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 24, 2025 10:37 PM

Sitamarhi : बेलसंड. बागमती नदी के बाये तटबंध पर सौली सिरसिया, रूपौली ओलीपुर व मधकौल गांव के समीप दर्जनों रिसाव स्थल बन गया है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से मरम्मत का काम नहीं किया गया है. पिछले साल सौली, मधकौल, तिलकताजपुर व छपरा में रिसाव के कारण तटबंध टूट गया था, जिससे जानमाल समेत करोड़ों का नुकसान हुआ था. तटबंध पर घास उगे हुए हैं, जिसके कारण रिसाव का पता नहीं चल पाता है. मधकौल गांव निवासी अभय सिंह, पंकज सिंह, राकेश सिंह, मणी सिंह, ओलीपुर निवासी वृजनंदन प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, जगन्नाथ सहनी, सिकंदर सहनी, रुपौली गांव निवासी मदन बैठा, मो हुसैन व सुनील चौधरी समेत अन्य ने बताया कि मारर के तरफ तटबंध पर एक दिन जंगल की कटाई कर खानापूर्ति कर ली गयी. अभी तक विभाग का कोई आला अधिकारी तटबंध का निरीक्षण करने नहीं आया है. रिसाव स्थल का समय से पूर्व अगर मरम्मत नहीं किया गया, तो फिर से तबाही मच सकती है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है